गणतंत्र दिवस पर ISIS से है भारत को खतरा, आएंगे फ्रांसीसी राष्ट्रपति

नई दिल्ली : खूंखार आतंकी संगठन का खौफ पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। भारत भी इससे अछूता नही है। इसी को ध्यान में रखते हुुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर को इस खतरे से अलर्ट किया है। खासकर लोन वुल्फ अटैक से। इस साल गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान गृह मंत्रालय को सबसे ज्यादा चिंता आईएसआईएस की है।

इसका कारण हाल में पेरिस में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें 133 लोग मारे गए थे। इस साल रिहर्सल के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। जनवरी के पहले हफ्ते से ही विजय चौक को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया था। सोमवार को डमी झांकियों में भी पैरामिलिट्री के दो जवान तैनात दिखे। एक अधिकारी ने बताया कि ख़तरा इस बार ज़्यादा है, इसलिए हमने सबको अलर्ट रहने को कहा है, खासकर लोन वुल्फ़ अटैक्स से।

लोन वुल्फ़ अटैक का मतलब है की एक शख़्स जो किसी एक ग्रुप से जुड़ा हुआ हो और अकेला ही हमला करे। इसके लिए गृह मंत्री ने भी अधिकारियों की मीटिंग ली है। इसमें खुद राजनाथ सिंह पूरे समय मौजूद रहे। इस मीटिंग में 13 राज्यों के पुलिस महानिदेशकों ने हिस्सा लिया।

Related News