यूएन में पाकिस्तान की आलोचना

न्यूयाॅर्क : संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की निंदा की है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण के बाद भारत ने अपना पक्ष रखा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के भाषण को तथ्यों की कमजोरी से भरा बताया। भारत के विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी का महिमा मंडन कर रहा है तो यह दोषों से भरा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी का महिमा मंडन करना ठीक नहीं है।

पाकिस्तान भारत को ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है। मगर भारत ऐसा होने नहीं देगा। आतंकी बुरहान वानी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बहुत सराहा, तवज्जो दी मगर वह तो घोषित आतंकी था। आतंकी का इस तरह से महत्व बताना पाकिस्तान की दशा में आश्चर्यजनक है।

गौरतलब है कि भारत - पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति हैं जहां भारत पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति बना रहा है वहीं पाकिस्तान सीमा पार से फायरिंग कर सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ भी हो रही है।

Related News