बिजनेस रैंकिंग में सुधार कर सकता है भारत

नई दिल्ली : वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग आज जारी हो सकती  है, जिसमें इस बार भारत की रैंकिंग में सुधार की सम्भावना जताई जा रही है.  पिछली सूची में भारत 130वें नंबर पर था. मोदी सरकार ने इस सूची में देश को शीर्ष 50 में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

इस बारे में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार बैंकरप्सी कानून और जीएसटी को सफलतापूर्वक लागू करने से भारत में व्यवसाय का माहौल बेहतर हो गया है .आज 31 अक्टूबर को वर्ल्ड बैंक ईज ऑफ डूइंग बिजनस रिपोर्ट, 2018 जारी करेगा.जिसमे सूत्रों ने भारत की प्रगति को देखते हुए इसकी रैंकिंग में काफी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.संभव है कि भारत शीर्ष 100 में जगह बना ले या उसके करीब भी पहुंच सकता है.

बता दें कि गत वर्ष की रैंकिंग में भारत की स्थिति में सिर्फ एक पायदान ऊपर चढ़ा  था. जिससे सरकार खुश नहीं थी, क्योंकि वह रैंकिंग में बढ़िया सुधार की आशा कर रही थी.दरअसल,गत वर्ष की रैंकिंग में भारत के पिछड़ने का कारण यह था कि वर्ल्ड बैंक ने उन सुधारों पर विचार ही नहीं किया था, जिनकी सरकार ने घोषणा की थी. 

यह भी देखें 

आधार कार्ड से भारत सरकार के 9 अरब डॉलर बचे: नंदन नीलेकणी

जेटली ने जीएसटी और नोटबंदी को साहसिक कदम बताया

 

Related News