इजराईल और फिलिस्तीन को लेकर भारत ने नहीं दिया वोट

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत ने अपने निर्णय का बदलाव करते हुए इजराइल को लेकर किसी तरह का वोट नहीं दिया है।  भारत इस वोटिंग से दूर ही रहा। भारत के इस निर्णय की काफी चर्चा रही। मिली जानकारी के अनुसार यूएन ह्यूमन राईट काउंसिल  के इजराईल प्रस्ताव को लेकर वोटिंग की जा रही है थी इस दौरान भारत ने इसमें भाग नहीं लिया।  मिली जानकारी के अनुसार यूएन इन्क्वायरी कमीशन की युद्धग्रसत गाजा क्षेत्र के लिए रिपोर्ट स्वीकृत कर दी गई। इस पर वोट किया जाना था। इस दौरान इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध अपराधियों पर मुकदमा दायर करने की सिफारिश शामिल थी लेकिन भारत ने इस वोटिंग से खुद को दूर रखा।

इस प्रस्ताव को करीब 41 देशों ने स्वीकार किया मगर भारत और कीनिया, इथोपिया, पेरूग्वे,  मेसिडोनिया ने इस पर कोई राय नहीं दी। इसे भारत का कूटनीतिक कदम माना जा रहा है। जिसमें कहा गया कि भारतीय विदेश  मंत्रालय द्वारा बयान जारी कर कहा गया कि भारत के दृष्टिकोण में बदलाव नहीं आया है। 

Related News