भारत और चीन का प्रदूषण देख हैरान हुआ अंतरिक्ष से लौटा यात्री

वाशिंगटन - भारत और चीन के ऊपर छाया बहुत घना प्रदूषण देखकर एक साल स्पेश स्टेशन में रहकर धरती पर लौटा अमेरिकी एस्ट्रोनॉट स्कॉट कैली भी हैरान रहा गया. राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट के बाद एक प्रेस वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी.

कैली ने कहा कि चीन और भारत जैसी जगह और वहां लगभग हर वक्त मौजूद रहने वाला प्रदूषण देखकर हैरान रहा गया. अपने अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि स्पेस में था तब 2015 में गर्मियों में एक दिन मैंने चीन का पूर्वी हिस्सा बिल्कुल साफ देखा. मैं जितना भी वक्त स्पेस में रहा, कभी ऐसा नहीं देखा. मैं चीन के उस हिस्से में 200 से ज्यादा शहरों को देख सका, जहां लाखों लोग रहते हैं. शाम का वक्त था और मैं पहली बार उन्हें देख पाया था. यह काफी हैरान करने वाला था.

अंतरिक्ष से लौटकर कैली ने कहा कि अगले दिन उन्होंने सुना कि चीनी सरकार ने कोयले से चलने वाले कई पावर प्लांट बंद कर दिए हैं. राष्ट्रीय छुट्टी की वजह से देश के उस हिस्से में कार चलाने पर भी रोक लगा दी गई थी और आसमान बिल्कुल साफ था.

बहिष्कार के चलते चीनी उत्पादों की बिक्री घटी

Related News