साल के अंत तक भारत कर सकता है ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता

मेलबर्न : जी 20 देशों के सम्मिट में भारतीय व ऑस्ट्रेलियाई पीएम के मिलने से पहले कहा जा रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता अब लीक पर है। इस साल के अंत तक इस पर हस्ताक्षर होने के आसार है। ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री एंड्रयू रॉब ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि कुछ मुद्दो के कारण यह समझौता प्रभावित हो सकता है।

जी20 में दोनो देशों के पीएम की मुलाकात के दौरान समझौते पर चर्चा होने की संभावना है। दोनों नेताओं ने कल रात भारत-आस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु समझौते की औपचारिकताएं पूरी होने की घोषणा की। उनकी बातचीत में FTA का मुद्दा हावी रहने की उम्मीद है।

रॉब ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। जी 20 में इस बात पर निश्चय ही सहमति बनेगी। रॉब का कहना है कि दुनिया में सबसे तेजी से तरक्की करने वाले देश के साथ समझौता करने में ऑस्ट्रेलिया को ही फायदा है पर भारत द्वारा उठाए जा रहे कुछ मुद्दों से इस समझौते पर असर पड़ सकता है।

Related News