अब भारत-चीन सीमा पर दौड़ेगी SUV

लेह : भारत-चीनी सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को केंद्र सरकार द्वारा 4 SUV गड़िया दी गयी है. केंद्र सरकार द्वारा यह गड़िया आईटीबीपी को उपलब्ध करवाई गयी है. जिसके बाद आईटीबीपी ने इन SUVs को इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस और चीन-इंडिया बॉर्डर पर तैनात किया है. 

आईटीबीपी डायरेक्टर जनरल कृष्ण के अनुसार, " हमारे पास बॉर्डर तक आने-जाने के लिए कई तरह के फोर व्हीलर्स पहले से हैं. लेकिन डीजल से चलने वाले एसयूवी में हाई पावर्ड इंजन होते हैं और इनकी जरूरत हिल्स एरिया में जल्द पहुंचने के लिए थी. हमें ऊंचाई तक पहुंचने के लिए भी कुछ हाई पावर्ड व्हीकल्स की जरूरत थी. होम मिनिस्ट्री ने कुछ समय पहले ही हमारे प्रपोजल को मंजूर कर लिया और हमने पहले बैच में ऐसे चार व्हीकल्स खरीदे हैं."

पहली बैच में सरकार द्वारा 4 वाइट SUVs वाहन उपलब्ध करवाए गए है जिसमे दो टोयोटा फार्च्यूनर और दो फोर्ड इंडेवर शामिल है. इन गाड़ियों को  6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मेंचुका सहित लद्दाख सेक्टर में सी लेवल से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बुर्तसे और दुंगती स्थित चौकियां पर तैनात किया गया है. 

Related News