गुरुग्राम नगर निगम में निर्दलीयों ने बाज़ी मारी

गुरुग्राम (जेएनएन) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम आए हैं. जो परिणाम आए हैं उसने राजनीतिक दलों के पैरों के नीचे की ज़मीन खिसका दी हैं. कुल 35 वार्ड में 20 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. भाजपा को 14 सीटें मिलीं हैं .

उल्लेखनीय हैं कि यहां हुए चुनाव में कुल 55.92 प्रतिशत मतदान हुआ था. 5 लाख 58 हजार 884 मतदाताओं में से 3 लाख 12 हजार 550 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था. खास बात यह हैं कि 35 वार्डों की 15 सीटों पर महिला प्रत्याशी विजेता रहीं और 20 पर पुरुष प्रत्याशी विजयी रहे. इस चुनाव परिणाम ने सत्तारूढ़ भाजपा को संकेत दे दिया है

बता दें कि देर रात तक दोनों के समर्थक सुखराली स्थित बूथ पर जमे हुए थे. माहौल तनावपूर्ण नजर आ रहा था, इसलिए भारी संख्या में तैनात पुलिसबल हालात पर नजर रखे हुए था. उधर मतदान के दौरान हंगामा करने पर इनेलो नेता राकेश दौलताबाद को बजघेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं छह अन्य लोगों को भी हंगामा करने या फर्जी मतदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

यह भी देखें

कांग्रेस के हाथ से छिटक सकती है राज्यसभा संसदीय समिति की कमान

अखिलेश के राजनीतिक फैसले से, मुलायम सहमत नहीं

 

Related News