IND vs NZ LIVE : न्यूज़ीलैंड के तीन विकेट गिरे, टेलर 0 पर आउट

नई दिल्ली : भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच खेले जा रहे पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड को 41 रन पर तीन झटके लग चुके है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम का पहला विकेट मार्टिन गुप्टिल के रूप में गिरा. गुप्टिल 12 रन बनाकर आउट हुए है. वही कप्तान विलियम्सन 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सलामी बल्लेबाज रॉस टेलर से उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह अपना खता खोले बिना ही शून्य पर आउट होकर पॅवेलियन लोट गए. फ़िलहाल क्रीज पर लाथम 19 और एंडरसन 4 रन बनाकर खेल रहे है.

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज और स्टार खिलाडीयो से सजी टीम इंडिया आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेल रही है. खास बात यह है कि यह टीम इंडिया का 900वां वनडे मैच है और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है. इस लिहाज से यह मैच बेहद अहम् है.

Related News