मध्य प्रदेश के तीन महानगरों में पड़े आयकर के छापे

भोपाल : जैसा कि पहले से ही अंदेशा था कि प्रदेश के प्रमुख ज्वेलर्स की दुकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी छापे मारेंगे, वह सच साबित हुई. बता दें कि आयकर विभाग ने मंगलवार को भोपाल सहित इंदौर और जबलपुर के प्रमुख आभूषण व्यापारियों के ठिकानों पर छापे मारे. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने शाम को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एकसाथ प्रमुख ज्वेलर्स के यहां छापे मारने की कार्रवाई शुरू की.

जहां भोपाल में अलंकार ज्वेलर्स, अग्रवाल ज्वेलर्स, पंजाब ज्वेलर्स और सजावट के यहां छापा मारा गया, वहीँ पंजाब ज्वेलर्स के इंदौर स्थित संस्थान पर भी छापा मारा गया. भोपाल में आठ ठिकानों पर शाम को आयकर की टीम ने पुलिस के साथ धावा बोला.

मिली जानकारी के अनुसार खासतौर से 8 नवम्बर को जिस दिन पीएम ने नोटबन्दी की घोषणा की थी. उस रात हुई बिक्री के रिकॉर्ड की विशेष रूप से पड़ताल की गई. इसके अलावा संस्थानों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल के साथ ही उनके स्टॉक का सत्यापन किया गया. 

आयकर विभाग ने कई प्रमुख ज्वैलर्स पर मारे छापे

Related News