यमन में फैला विद्रोह, दागी गई मिसाइलें

वाॅशिंगटन : यमन में विद्रोह फैलने की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि विद्रोह के चलते दागी गई मिसाइलें अमेरिकी विध्वंसक पोत के पास आकर गिरी थी लेकिन इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। अमेरिकी नेवी की ओर से बताया गया है कि दो मिसाइलों की पहचान कर ली गई है।

यमन के एक इलाके में विद्रोह को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और इसके चलते ही मिसाइलें दागी गई है। अमेरिकी नेवी के अधिकारियों ने बताया कि मिसाइलें जोरेडसी में गुजरते हुये गिरी थी। लेकिन इसमें किसी के नुकसान होने की खबर नहीं है। हालांकि अमेरिकी नेवी के अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे है कि कहीं पोत को निशाना बनाकर तो नहीं दागी गई थी। दोनों मिसाइलें 60 मिनट के अंतराल से दागी हुई बताई जाती है। अमेरिकी नेवी के अधिकारियों ने लाल सागर में गिरी दोनों मिसाइलों की पहचान कर ली है।

सेना को अब आकाश नहीं, इजरायली मिसाइलें भा रही है

Related News