परमार राजवंश की स्थापना किस सदी में हुई?

1.मौर्ययुग में ‘मालवा का पश्चिमी भाग’ क्या कहलाता था | (A) अवन्तिका (B) उज्जैन (C) अकरा (D) विदिशा Answer: अवन्तिका

2.ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष शामिल हैं ? (A) साल, सागोन (B) बीजा, सेजा (C) कीकर, बबूल (D) ये सभी Answer: कीकर, बबूल

3.रीवा दरबार में तानसेन को बुलाने हेतु अकबर ने किसे भेजा था ? (A) सलीम को (B) जलाल खाँ को (C) आसफ खाँ (D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं Answer: जलाल खाँ को

4.परमार राजवंश की स्थापना किस सदी में हुई? (A) आठवीं (B) नवीं (C) दसवीं (D) इनमें से कोई नहीं Answer: नवीं

5.तोमर राज्य का ग्वालियर पर से अन्त किसके कारण हुआ | (A) इब्राहिम लोदी के आक्रमण के फलस्वरूप (B) तोमरों की उदासीनता के कारण (C) (A) एवं (B) दोनों के कारण (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Answer: इब्राहिम लोदी के आक्रमण के फलस्वरूप

6.’जेजाक भुक्ति’ नाम से किस क्षेत्र खण्ड को जाना जाता था ? (A) बुन्देलखण्ड (B) बघेलखण्ड (C) मालवा (D) उपरोक्त में से कोई नहीं Answer: बुन्देलखण्ड

7.मध्य प्रदेश में पालपुर अभयारण्य किस नदी के चारों ओर सीमाएं बनाता है ? (A) चम्बल (B) कूनों (C) पार्वती (D) सिन्ध Answer: कूनों

8.भारत में पंचायत राज की शुरूआत सर्वप्रथम कहाँ हुई? (A) राजस्थान (B) मध्य प्रदेश (C) आंध्र प्रदेश (D) असम Answer: राजस्थान

9.सालवाई की संधि को किस कारण से जाना जाता है | (A) 78 में होने के कारण (B) ग्वालियर सिंधिया को मिलने के कारण (C) मराठों की बढ़ती शक्ति के कारण (D) उपर्युक्त सभी Answer: ग्वालियर सिंधिया को मिलने के कारण

10.जलोढ़ मिट्टी क्षेत्र में मृदा अपरदन क्या है ? (A) भूमि कटाव (B) तेज वर्षा से मिट्टी का बहाव (C) मिट्टी में छोटे-छोटे गड्डे बन जाना (D) उपर्युक्त सभी Answer: उपर्युक्त सभी

प्रतियोगी परीक्षा में काम आएँगे ये महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

UKPSC की तैयारी करने वाले जरूर पढ़ें ये प्रश्न उत्तर

आपकी परीक्षा में भी आ सकते है इस तरह के प्रश्न

Related News