एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में, सोनिया और नीरज

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वालीं सोनिया लाथर और नवप्रवेशी नीरज एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, आपको बता दे कि लाथर ने 57 किलोग्राम में और नीरज 51 किलोग्राम में दोनों ही अपने पहले मुकाबले को जीतने में सफल रहीं. हालांकि पूजा रानी को 81 किलोग्राम में हार का सामना करना पड़ा, क्योकि पूजा को चीन की येंग ने मात दी.

खास बात यह है कि नेशन कप में गोल्ड जीतने वालीं हरियाणा की नीरज ने म्यांमार की नैली के खिलाफ अपने लंबे कद और पावरफुल पंच का बेहतरीन और शानदार उपयोग किया. साथ ही अब क्वार्टर फाइनल में नीरज का सामना कोरिया की पेंग चोल मी से होगा. बताना चाहेंगे कि सोनिया लाथर ने जापान की कुरोगी काना को हराया.

वही दूसरे राउंड में जापानी मुक्केबाज की आंख के ऊपर एक कट लगा और उसके बाद वह काफी सेफ खेलने लगीं. अब सोनिया की टक्कर जापान की यिन जुन्हो से होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लवलीना बी (69 किग्रा) पहले दौर में बाई मिलने के बाद पांच नवंबर को क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की ई एंखबातार से खेलेंगी.

ये भी पढ़े

रणजी मैच में अंजान शख्स बीच मैदान में पंहुचा कार लेकर, सब रह गए हैरान

आखिर क्यों मैच जीतने के बाद विराट नेहरा के माता-पिता का आशीर्वाद लेने पहुंचे?

आज की जीत से सीरीज होगी टीम इंडिया की मुट्ठी में

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News