कॉलसेंटर के जरिए 13 करोड़ ठगने वाले 8 गिरफ्तार

नोएडा ​ : उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने मोबाइल फोन के टावर, एटीएम लगवाने व सस्ता होली-डे पैकेज देने के नाम पर देशभर में सैकड़ों लोगों को ठगने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग देश में कई इलाकों में 64 कॉल सेंटर के जरिए लोगों को ठगने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से 57 लाख रुपये के चेक, 20 वॉकी-टॉकी, 2 लैपटॉप व एक हुंडई कार बरामद की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एसटीएफ के एसपी त्रिवेणी सिंह की टीम ने एक सूचना के आधार पर नोएडा व दिल्ली के लक्ष्मी नगर में चल रहे तीन कॉल सेंटरों पर छापा मारा।

वहां से हरविंदर, सादिक, विष्णु कुमार, खालिद, रत्नेश सिंह, विशाल, आशीष कुमार त्यागी व ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। ये लोग भारत के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगों के मोबाइल फोन नंबरों के डाटा चोरी कर उनको फोन करते थे। मोबाइल फोन के टावर, एटीएम बूथ, लोन दिलाने व सस्ता होली डे पैकेज देने के नाम पर सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। एसएसपी ने बताया कि ये लोग सिक्योरिटी के नाम पर लोगों से चेक के माध्यम से मोटी रकम लेते थे। इन लोगों ने विभिन्न बैंकों में अपना खाता खुलवा लिया है। सेक्टर-6 स्थित यूनियन बैंक में भी इनका खाता बताया जाता है, जिसे एसटीएफ ने सीज कर दिया है। एसटीएफ ने तीन कॉल सेंटर भी सीज कर दिए हैं। इनके देश में 64 जगहों पर कॉल सेंटर चल रहे हैं। एसटीएफ की कार्यवाही अभी भी चल रही है। इन कॉल सेंटर को चलाने वाले सरगना का अभी सुराग नहीं लगा है।

Related News