वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में RTO गिरफ्तार, गाड़ी से मिले 16 लाख

मध्य प्रदेश / भोपाल : इंदौर पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन कर बालाघाट के RTO अधिकारी आरडी दक्ष को बालाघाट-इंदौर मार्ग पर पुलिस हिरासत में लिया है। RTO का वाहन चेक करने पर पुलिस को 16 लाख रुपए और 6 मोबाइल भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार RTO ने पुलिस से बचने के लिए अपने वाहन में नीली बत्ती लगाकर रखी थी, लेकिन चैकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 
गौरतलब है कि वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में आरडी दक्ष के नाम पर पहले ही दो मामले दर्ज है। शनिवार सुबह निजी वाहन में नीली बत्ती लगाकर RTO दक्ष भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी बालाघाट के गर्रा नाका के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 16 लाख रुपए और 6 मोबाइल बरामद हुए। 
इसकी सूचना तत्काल पुलिस ने आला अधिकारियों को दी। जिनके निर्देश पर उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि RTO पर पहले से ही वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने के दो मामले दर्ज है, जिनकी जांच की जा रही है।

Related News