ABP के मालिक की बेटी के बिजनेस में कई अरबपतियों ने किया इनवेस्ट

मुंबई. आनंद बाजार पत्रिका (ABP) के मालिक अवीक सरकार की बेटी चिकी सरकार अब देश की पहली फोन पब्लिशर बनकर सामने आ रही है। बता दे की उनकी नई कंपनी जैगरनट है। जिसमें इंफोसिस के पूर्व CEO नंदन निलेकणी, फैब इंडिया के एमडी विलियम बिसेल सहित जाने माने कई अरबपतियों ने इनवेस्ट किया है। जानकारी हो कि कुछ टाइम पहले ही चिकी ने पेंगुइन पब्लिशिंग हाउस छोड़ा है।

उन्होंने लंदन के ब्लूम्सबेरी पब्लिशिंग हाउस से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन अब वह मानती है कि यदि भारत फोन पर आश्रित है तो क्यों न अब उसे E-Book भी पढ़ाई जाए। यह पब्लिशिंग हाउस लेखकों को डिजिटल और फिजिकल दोनों तरह के प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा।

कंपनी को E-Book कस्टमर से खास अपेक्षाएं हैं। चिकी सरकार बीते दशक में देश के कई बड़े लेखकों के साथ काम कर चुकी हैं और नए टैलेंट को एक मंच देने का काम किया है। जानकारी के अनुसार चिकी की कंपनी 2016 के अप्रैल महीने से किताबें छापना प्रारंभ करेगी और हर साल 50 किताबें छापेगी। डिजिटल प्रोग्राम का ऐलान की घोषणा जल्द की जाएगी।

Related News