मौसम विभाग ने दी इंदौर सहित अन्य जिलों में 24 घंटे तेज बारिश की चेतावनी

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में बारिश ने एक बार फिर से शहर को जबरदस्त रूप से तरबतर कर दिया है, इंदौर में शुक्रवार को मानसूनी बारिश ने पुरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया, इस दौरान आसमान में दिनभर बादलों का जमघट बना रहा. दोपहर बाद से ही बारिश का रुक-रुक कर आने का सिलसिला रात तक जारी है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी 24 घंटों में मौसम एेसा ही रहेगा बना रहेगा, और बंगाल की खाड़ी में बना यह सिस्टम शनिवार को भी एक्टिव रहेगा. जिसके कारण अगले 24 घंटे में इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, रतलाम व उज्जैन जिले में तेज बारिश हो सकती है। 

रात से ही इसका असर दिखाई देगा। बादल बने रहेंगे। ठंडक का अहसास भी होगा। इस दौरान हवा की रफ़्तार भी करीब 40 किमी प्रति घंटा तक रहने के आसार है. व मौसम विभाग के रिकार्ड के मुताबिक देखा जाए तो अभी तक 1080.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक 766.6 मिमी बारिश हुई थी. जबकि इस अवधि तक 811 मिमी बारिश होना माना जाता है। जो की इससे अधिक निकल चुकी है. सुबह से ही ऐसा प्रतीत हो रहा था की जैसे बादल जबरदस्त तरीके से  टूट कर बरस पड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. व इस दौरान बारिश की तेज बुँदे बरसती लेकिन कुछ ही क्षणों में थम जाती.

Related News