सैमसंग 2017 में पेश कर सकता है फोल्ड होने वाला ड्यूल-स्क्रीन स्मार्टफोन

नई दिल्ली : पिछले काफी समय से यह बात सुनने को मिल रही है की मोबाइल निर्माता कंपनिया मुड़ने वाले स्क्रीन पर काम कर रही है. आपको याद दिल दें की कुछ महीने पहले श्याओमी के बारे में जानकारी लीक हुई थी कंपनी मुड़ने वाले स्मार्टफोन पर काम कर यह है. वही फिर बाद में जानकारी मिली थी की सैमसंग भी इस फ़ोन पर काम कर रहा ही और सैमसंग ने इसका पेटेंट भी करवाने की पहल की थी. उम्मीद की जा रही है नए ड्यूल-स्क्रीन स्मार्टफोन को सैमसंग फरवरी 2017 में बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांफ्रेंस (MWC) में पेश कर सकती है.

अगर इसके डिटेल्स की बात करे तो चीन के एक सोशल नेटवर्किंग साइट Weibo ने यह दावा किया था कि सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4K की स्क्रीन हो सकती है. 4K स्क्रीन होने की वजह से रेसोल्यूशन काफी ज्यादा होगा जिससे फोल्ड होने की वजह से क्वालिटी में कमी ना हो. वही यह भी उम्मीद की जा रही है की फोन की स्क्रीन में सुपर AMOLED के डिस्प्ले के साथ स्क्रीन में RBG सबपिक्सल जैसी खूबियां भी होगी, जिससे स्क्रीन काफी शानदार दिखेगा.

 

शानदार फीचर के साथ आ गयी कम कीमत की फिटनेस वॉच

रेडमी नोट 3 के लिये आ गया एंड्राइड अपडेट

Related News