जानिए बिज़नेस फील्ड में कैसे बनाये अच्छी नेटवर्किंग ?

नए एंटरप्राइज को कंपनी में शामिल करने और अपनी कंपनी का प्रचार करने के लिए नेटवर्किंग बहुत ज़रूरी होती हैं.अच्छी नेटवर्किग आपको अच्छे करियर के अवसर भी दे सकती हैं.और आने वाली समस्याओ से भी बचाती हैं.बिज़नेस के क्षेत्र में अच्छी नेटवर्किंग के लिए अपनाये ये टिप्स:-

1) दोस्तों और जान पहचानवालो से बातचीत:- आप जिस भी कॉलेज में पढ़े हो आपके कई दोस्त बने होंगे उनसे कभी सम्पर्क नही छोड़े.आपके दोस्तों से बातचीत से आप एक अच्छी लिंक बना सकेंगे.अपने पुराने दोस्तों से मिलते रहे इससे आपको उनसे सुझाव भी मिलेंगे.

2) सेमिनार्स:- बिज़नेस से जुड़े सेमिनार में जाये इससे आपको अच्छी बातो से अलावा एक बड़ा अवसर भी मिलेगा अपनी नेटवर्किंग को मजबूत करने का.लोगो से मिले जुले और अच्छे सम्बन्ध बनाये.

3) भूलें नही:- सेमिनार्स और ट्रेड शोज में बहुत सी बार एंटरप्रेन्योर्स द्वारा बिज़नेस फाइल्स का आदान प्रदान तो होता हैं पर दूसरी बार बातचीत कई बार नही होती.इसलिए अच्छी नेटवर्किंग के लिए जो लोग आपको महत्वपूर्ण लगते हैं उनसे अच्छा नेटवर्क बनाए और आयोजनो के बाद भी उनसे कांटेक्ट में रहे.

Related News