रिवीज़न के समय रखे इन बातों का खास ध्यान

किसी भी परीक्षा के लिए पढाई करना बेहद ज़रूरी तो हे ही . पर जब परीक्षा करीब हो तो सही ढंग से रिवीज़न करना भी ज़्यादा ज़रूरी हो जाता हैं.जानिए रिवीज़न करने से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-

1) रिवीज़न के लिए सबसे पहले सही टाईमटेबल बनाये और उसके हिसाब से ही पढाई करें.

2)रिवीज़न करते समय छोटे छोटे नोट्स भी बनाये और हो सके तो ड्राइंग्स का यूज़ भी कर सकते हैं.

3)रिवीज़न के समय अपने वीक पॉइंट्स को क्लियर करने के लिए अपने दोस्तों या टीचर की मदद ज़रूर ले.

4)ओरली रिवीज़न करते अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करले जिससे आप दूसरी बार सुनकर कम समय में रिविज़न कर सकते हैं.

5)पढ़ते समय रिफ्रेशमेंट के लिए एक्सरसाइज भी करे.

6)छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखने के लिए एक बड़े चार्ट पर उन्हें नोट करके स्टडी रूम में लगा दे.

7) रिवीजन के समय दिमाग को शांत रखे बिलकुल स्ट्रेस न ले.बीच बीच में थोड़ा ब्रेक भी ले.

8) जहा ज़्यादा आवाज़ हो वह रिवीज़न न करें.

9)रिवीज़न के समय ये नही सोचे की पहले क्यों नही पढाई की.जो आता हैं उसे अच्छे से पढ़े .

10)आप मॉडल टेस्ट पेपर भी तैयार कर सकते हैं.और टाइम लिमिट में उसे सोलन करने की कोशिश करें.इससे आप अपने आप की खुद की कमिया पता चलेगी.

Related News