स्पोर्ट के वह प्रश्न जिसकी वजह से रह जाते है आपके नंबर कम

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में जब स्पोर्ट के प्रश्न आते है तो विधार्थी काफी कन्फयूज हो जाते है क्योकि वह स्पोर्ट के प्रश्नो को हमेशा क्रिकेट से ही जोड़ते है और उसके बारे में ही पड़ते है, वही जब प्रतियोगी परीक्षा में क्रिकेट से हटकर प्रश्न आ जाते है तो विधार्थी उसका सही उत्तर नहीं दे पाते है, जिसका खामियाज़ा उन्हें कम नंबर के रूप में मिलता है. ऐसा अब आगे आपके साथ ना हो उसके लिए आज हम आपके सामने स्पोर्ट से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए है जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद करेंगे-  

बॉम्बे बॉम्बर किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है ? (A) सचिन तेंदुलकर (B) विनोद काम्बली (C) सौरभ गांगुली (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- सचिन तेंदुलकर

लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जाना जाता है ? (A) सौरभ गांगुली (B) सचिन तेंदुलकर (C) सुनील गावस्कर (D) विनोद काम्बली उत्तर- सुनील गावस्कर    टर्बिनेटर के नाम से जाने जाते हैं ? (A) मुरली कार्तिक (B) सुरेश रैना (C) महेंद्र सिंह धोनी (D) हरभजन सिंह उत्तर-  हरभजन सिंह

पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेई बुबका का सम्बन्ध किस देश से है ? (A) यूक्रेन (B) रूस (C) आस्ट्रेलिया (D) न्यूजीलैंड उत्तर- यूक्रेन 

साइकिलिंग का खेल परिसर क्या कहलाता है ? (A) वेलोड्रम (B) रिंक (C) रेंज (D) कोर्स उत्तर-  वेलोड्रम

मुक्केबाजी का खेल परिसर क्या कहलाता है ? (A) डायमण्ड (B) रिंक (C) रिंग (D) रेंज उत्तर- रिंग 

घुड़सवारी का खेल परिसर क्या कहलाता है ? (A) वेलोड्रम (B) एरीना (C) कोर्स (D) ग्रीन्स उत्तर-  एरीना

गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह का संबंध किस देश से है ? (A) आस्ट्रेलिया (B) न्यूजीलैंड (C) यूक्रेन (D) फिजी उत्तर- फिजी

स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान को क्या कहा जाता है ? (A) रिंक (B) रेंज (C) कोर्स (D) ग्रीन्स उत्तर- रिंक

किस खेल का खेल परिसर कोर्स कहलाता है ? (A) बेसबॉल (B) आइस हॉकी (C) गोल्फ (D) सॉफ्टबॉल उत्तर- गोल्फ  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

असिस्टेंट सुपरवाइजर के लिए AIESL ने निकाली जॉब

हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन (DSSSB) ने 15044 पदों पर निकाली भर्ती

 

Related News