स्पोर्ट से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: अक्सर विधार्थी स्पोर्ट से सम्बन्धित जानकारियों में सिर्फ क्रिकेट के बारे जानते है, और हॉकी फुटबॉल बैडमिंटन इत्यादि खेलो के ज्ञान से अनभिज्ञ रहते, वही जब प्रतियोगी परीक्षा में क्रिकेट से हटकर प्रश्न आ जाते है तो विधार्थी उसका उत्तर देने में असमर्थ हो जाते है, जिसकी वजह से उनके नंबर बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में कम रह जाते है, तो चाहिए आज हम स्पोर्ट से संबंधित तमाम खेलो के बारे बात करते है - 

वानखेड़े स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ? (A) कोलकाता (B) मुम्बई (C) केरल (D) पुणे उत्तर- मुम्बई

ग्रीन पार्क स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ? (A) चेन्नई (B) कानपुर (C) नागपुर (D) कोलकाता उत्तर-  कानपुर

ईडन गार्डेन्स स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ? (A) कोलकाता (B) मुम्बई (C) नई दिल्ली (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- कोलकाता

साल्ट लेक स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ? (A) नागपुर (B) चेन्नई (C) नई दिल्ली (D) कोलकाता उत्तर-  कोलकाता   फिरोजशाह कोटला ग्राउण्ड स्थित है ? (A) पुणे (B) कोलकाता (C) दिल्ली (D) मुम्बई उत्तर- दिल्ली

सवाई मान सिंह स्थित है ? (A) जयपुर (B) बड़ौदा (C) भुवनेश्वर (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- जयपुर

कोपा कप किस खेल से सम्बन्धित है ? (A) टेनिस (B) फुटबॉल (C) हॉकी (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  फुटबॉल

सुदीरमन कप किस खेल से सम्बन्धित है ? (A) हॉकी (B) फुटबॉल (C) क्रिकेट (D) बैडमिंटन उत्तर- बैडमिंटन   भारत का प्राचीनतम फुटबॉल टूर्नामेंट है ? (A) डूरण्ड कप (B) सन्तोषी ट्रॉफी (C) डेविस कप (D) सुब्रतो कप उत्तर-  डूरण्ड कप

रॉबर्स कप किस खेल से सम्बन्धित है ? (A) हॉकी (B) फुटबॉल (C) लॉन टेनिस (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  फुटबॉल  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

तर्क शक्ति के महत्वपूर्ण प्रश्न

नए व्यवसाय को शुरू करने से पहले करे पूर्वानुमान

SVBPH ने डॉक्टर्स के कई पदों पर निकाली भर्ती

 

Related News