तर्क शक्ति के महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: तर्क शक्ति से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो कुछ विधार्थियो की झोली नम्बरो की बाढ़ ला देते है तो कुछ के नम्बरो को बिलकुल ही ले डूबते है, तो चलिए जानते है किस तरह होते है तर्क के प्रश्न- 

गत कल से अगले दिन से पहले पहला दिन शनिवार से तीन दिन बाद है, आज कौन-सा दिन है ? (A) रविवार (B) मंगलवार (C) शुक्रवार (D) बुधवार उत्तर- बुधवार   एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ? (A) शनिवार (B) रविवार (C) मंगलवार (D) बृहस्पतिवार उत्तर-  मंगलवार

वर्ष के 5 मार्च पर जो दिन होगा वही दिन उसी वर्ष की निम्न में से किस तिथि पर पड़ेगा ? (A) 5 अगस्त (B) 5 दिसम्बर (C) 5 नवम्बर (D) 5 अक्टूबर उत्तर- 5 नवम्बर

यदि किसी वर्ष में, जोकि लीप वर्ष नहीं है, 28 फरवरी को सोमवार है, तो आगामी 2 जनवरी को कौन-सा दिन होगा ? (A) शुक्रवार (B) सोमवार (C) मंगलवार (D) बुधवार उत्तर-  सोमवार

यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ? (A) नारंगी (B) हरा (C) पीला (D) लाल उत्तर-  नारंगी

यदि पुस्तक को घड़ी कहें, घड़ी को बैग, बैग को शब्दकोश और शब्दकोश को खिड़की कहें तो पुस्तकें ले जाने के लिए किसे प्रयुक्त करेंगे ? (A) बैग (B) पुस्तक (C) घड़ी (D) शब्दकोश उत्तर- शब्दकोश

यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा ? (A) पुलिस (B) डॉक्टर (C) शिक्षक (D) वकील उत्तर-  शिक्षक

यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ? (A) T (B) E (C) M (D) A उत्तर-  M

एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है ? (A) M (B) P (C) O (D) S उत्तर- P

गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो ? (A) सीता, रीता से ज्यादा सुंदर है (B) सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है (C) गीता, रीता से ज्यादा सुंदर है (D) रीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है उत्तर- सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

'कृषि विज्ञान केन्द्र' में निकली है भर्ती, जल्द करें आवेदन

जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में निकली भर्ती

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है स्पोर्ट के यह प्रश्न

 

Related News