तर्क शक्ति के महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: मैथ्स और सामान्य ज्ञान के अलावा प्रतियोगी परीक्षा में तर्क शक्ति से सम्बन्धित प्रश्न आना भी अनिवार्य है जिससे आपके तेज़ दिमाग की पहचान होती है, तो चलिए हल करते है तर्क शक्ति से सम्बंधित यह महत्वपूर्ण प्रश्न - 

छत्ता : मधुमखी : : ऊंचा नीड़ : ? (A) तोता (B) कबूतर (C) गरूर (D) चिड़िया उत्तर- गरूर

यदि किसी माह की दसवीं तिथि रविवार के तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तिथि किस दिन पड़ेगी ? (A) मंगलवार (B) बृहस्पतिवार (C) बुधवार (D) शुक्रवार उत्तर- बुधवार

नौ दिन पहले मोहिनी सिनेमा देखने गई, वह केवल बृहस्पतिवार को ही सिनेमा देखने जाती है, आज सप्ताह का कौन-सा दिन है ? (A) शनिवार (B) मंगलवार (C) रविवार (D) बृहस्पतिवार उत्तर-  शनिवार

यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था ? (A) शनिवार (B) गुरुवार (C) सोमवार (D) रविवार उत्तर- शनिवार

बीते कल से पहले दिन से पहले दिन शनिवार के तीन दिन बाद का है, आज कौन-सा दिन है ? (A) मंगलवार (B) बुधवार (C) गुरुवार (D) शुक्रवार उत्तर-  शुक्रवार

यदि आज बुधवार है, तो अगले रविवार के 25 दिन बाद कौन-सा दिन होगा ? (A) रविवार (B) सोमवार (C) बृहस्पतिवार (D) शनिवार उत्तर- बृहस्पतिवार

यदि माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में उस माह के इक्कीसवें से आगे पांचवां दिन कौन-सा होगा ? (A) मंगलवार (B) शुक्रवार (C) गुरुवार (D) बुधवार उत्तर- बुधवार

निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए (A) कुरुक्षेत्र (B) सारनाथ (C) पानीपत (D) हल्दीघाटी उत्तर-  सारनाथ

निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए (A) भूगोल (B) जीव विज्ञान (C) रसायन विज्ञान (D) भौतिकी उत्तर- भूगोल

निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ? (A) मील (B) लीटर (C) गज (D) सेंटीमीटर उत्तर- लीटर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

शिक्षकों का कक्षा में मोबाइल ले जाने पर लगा बैन

'भारत में भाषा लुप्त होने का खतरा', पढ़िए क्या है पूरा मामला

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है कंप्यूटर के यह प्रश्न

Related News