भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में यूं तो मैथ्स के प्रश्न पूछे जाना एक सामान्य सी बात है, और ज़्यादातर विधार्थियो को मैथ्स के उन प्रश्नो से काफी डर भी रहता है. वही जब मैथ्स के साथ-साथ परीक्षा में भौतिक विज्ञान के भी प्रश्न आ जाए तो विधार्थी यह नहीं समझ पाते की यह मैथ का प्रश्न है या भौतिक विज्ञान का और यही वजह है, जिससे उनके प्रतियोगी परीक्षा नंबर कम रह जाते है-  

दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ? (A) घर्षण बल (B) अभिकेन्द्रीय बल (C) अपकेन्द्रीय बल (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- अपकेन्द्रीय बल

चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ? (A) स्थितिज ऊर्जा (B) गतिज ऊर्जा (C) संचित ऊर्जा (D) यांत्रिक ऊर्जा उत्तर- स्थितिज ऊर्जा

सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ? (A) ऑक्सीकरण द्वारा (B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा (C) आयनन द्वारा (D) नाभिकीय संलयन द्वारा उत्तर-  नाभिकीय संलयन द्वारा

वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ? (A) दाब (B) घनत्व (C) ताप (D) वेग उत्तर- घनत्व

वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ? (A) आयतन (B) घनत्व (C) द्रव्यमान (D) भार उत्तर- घनत्व

जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ? (A) प्रथम नियम (B) द्वितीय नियम (C) तृतीय नियम (D) ये सभी उत्तर- तृतीय नियम

जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ? (A) प्रथम नियम (B) द्वितीय नियम (C) तृतीय नियम (D) ये सभी उत्तर- तृतीय नियम

निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ? (A) वेग (B) आयतन (C) विस्थापन (D) बल उत्तर- आयतन

एंगस्ट्रम क्या मापता है ? (A) तरंगदैर्ध्य (B) आवर्तकाल (C) आवृत्ति (D) समय उत्तर- तरंगदैर्ध्य

किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ? (A) सेल्सियस (B) जूल (C) डेवी (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- डेवी

उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ? (A) सेल्सियस (B) डेवी (C) जूल (D) रामफोर्ड उत्तर- रामफोर्ड

निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ? (A) वेग (B) आयतन (C) विस्थापन (D) बल उत्तर- आयतन

एंगस्ट्रम क्या मापता है ? (A) तरंगदैर्ध्य (B) आवर्तकाल (C) आवृत्ति (D) समय उत्तर-  तरंगदैर्ध्य

किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ? (A) सेल्सियस (B) जूल (C) डेवी (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- डेवी

उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ? (A) सेल्सियस (B) डेवी (C) जूल (D) रामफोर्ड उत्तर- रामफोर्ड  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर के प्रश्न

ONGC ने 10 वी पास वालो के लिए निकाली भर्ती

 

Related News