भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: भौतिक विज्ञान के प्रश्न विधार्थियो को काफी परेशान करते है, कुछ विधार्थियो के साथ सबसे बड़ा कन्फयूजन यह होता है कि वो भौतिक विज्ञान के प्रश्न को मैथ्स की तरह हल कर देते है लिहाजा इसका नतीजा उनके नंबर पर पड़ता है. ऐसे अब आपके साथ न उसके लिए आज हम आपके सामने भौतिक विज्ञान के कुछ प्रश्न लेकर आए है जो बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे -      जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ? (A) प्रथम नियम (B) द्वितीय नियम    (C) तृतीय नियम    (D) ये सभी उत्तर- तृतीय नियम

निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ? (A) वेग (B) आयतन (C) विस्थापन (D) बल उत्तर- आयतन   एंगस्ट्रम क्या मापता है ? (A) तरंगदैर्ध्य (B) आवर्तकाल (C) आवृत्ति (D) समय उत्तर- तरंगदैर्ध्य

किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ? (A) सेल्सियस (B) जूल (C) डेवी (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- डेवी

उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ? (A) सेल्सियस (B) डेवी (C) जूल (D) रामफोर्ड उत्तर- रामफोर्ड

लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ? (A) श्यानता (B) गुरुत्वीय त्वरण (C) पृष्ट तनाव (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- पृष्ट तनाव

निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ? (A) मर्करी (B) पेट्रोल (C) स्वच्छ जल (D) नमकीन जल उत्तर- पेट्रोल

एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ? (A) 450 वाट (B) 600 वाट (C) 734 वाट (D) 746 वाट उत्तर- 746 वाट

बर्नोली प्रमेय आधारित है ? (A) ऊर्जा संरक्षण पर (B) संवेग संरक्षण पर (C) आवेश संरक्षण पर (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  ऊर्जा संरक्षण पर   बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ? (A) घट जायेगा (B) बढ़ जायेगा (C) शून्य हो जायेगा (D) अपरिवर्तित रहेगा उत्तर-  घट जायेगा

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

असिस्टेंट सुपरवाइजर के लिए AIESL ने निकाली जॉब

हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन (DSSSB) ने 15044 पदों पर निकाली भर्ती

 

Related News