प्रतियोगी परीक्षा में मैथ्स के साथ भौतिक विज्ञान के यह प्रश्न भी आ सकते है

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा की बात करे तो सबसे पहले विधार्थियो के मन में मैथ्स के सवाल घूमने लग जाते है. वही ऐसे में जब मैथ्स के साथ-साथ भौतिक विज्ञान के प्रश्न आ जाए तो वह प्रश्न विधार्थियो के लिए एक परेशानी का सबब बन जाते है. लेकिन अब ऐसा आपके साथ ना हो उसके लिए हम आपके सामने भौतिक विज्ञान के कुछ ऐसे चुनिंदा प्रश्न लेकर आए जो आपकी प्रतियोगी में काफी मदद करेंगे- 

कार्य का मात्रक है ? जूल    प्रकाश वर्ष इकाई है ? दूरी की 

पारसेक इकाई है ? दूरी की 

कोन मात्रक नहीं है ? प्रकाश वर्ष 

दाब का मात्रक है ? पास्कल 

ज्योति तीव्रता का मात्रक है ? कैण्डेला

मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ? 1971 

खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ? कैलोरी

विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ? एम्पियर 

SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ? डायोप्टर

एम्पियर क्या नापने की इकाई है ? करेन्ट

वेक्टर मात्रा है ? बल 

एक सदिश राशि नहीं है  द्रव्यमान 

अदिश राशि है ? ऊर्जा 

एक सदिश राशि है ? संवेग 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

'कृषि विज्ञान केन्द्र' में निकली है भर्ती, जल्द करें आवेदन

जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में निकली भर्ती

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है स्पोर्ट के यह प्रश्न

 

Related News