इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में आए प्रश्न ही ऐसे प्रश्न होते है जो विधार्थियो को काफी कंफ्यूज करते है, यहां विधार्थियो को सही उत्तर को भी अपने कन्फ्यूजन की वजह से गलत कर देता है, लिहाजा उसका परिणाम विधार्थियो को कम नंबर के रूप में मिलता है. तो आज हम ऐसे में आपके लिए इतिहास के कुछ प्रश्न लेकर आए है जो शायद आपके कन्फयूजन को दूर कर सके- 

वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया ? उत्तर- आर्यभट्ट 

दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ? उत्तर- आबू पर्वत      खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ? चंदेल राजपूत 

लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ? ययाति केसरी ने

उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ? राणा कुम्भा

सेन वंश का स्थापक था ?  सामंत सेन

पाल वंश का संस्थापक था ? गोपाल 

अजयपाल संस्थापक थे ? अजमेर के 

किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ? धर्मपाल 

किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ? धर्मपाल 

यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ? देवगिरि

एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था ? राष्ट्रकूटों 

पल्लवों की राजधानी थी ? संस्कृत 

चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था ? ग्रामीण सभाएं

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

तर्क शक्ति के महत्वपूर्ण प्रश्न

नए व्यवसाय को शुरू करने से पहले करे पूर्वानुमान

SVBPH ने डॉक्टर्स के कई पदों पर निकाली भर्ती

 

Related News