प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास से जुड़े ये प्रश्न जरूर आते है

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नो में से ज़्यादातर विधार्थी इतिहास के प्रश्नो से डरते है. जिसकी एक वजह यह भी है कि देश का इतिहास इतना बड़ा है कि उसे समझ पाना कोई आसान नहीं. इतिहास के बारे में जितना पढ़ा जाए उतना कम है. ऐसे में विधार्थी इतिहास विषय को गंभीरता से लेते हुए  कुछ ज़्यादा ही पढ़ लेता है, जिससे उसके दिमाग में खिचड़ी पक जाती है, और परीक्षा देते समय बहुत कंफ्यूज हो जाता है, ऐसा कन्फयूजन आपके साथ न हो उसके लिए हम इतिहास के कुछ ऐसे प्रश्नोतर लेकर आये है जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है. 

वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया ? (A) धन्वन्तरि (B) आर्यभट्ट (C) वराहमिहिर (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- आर्यभट्ट

दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ? (A) इंदौर (B) पारसनाथ पर्वत (C) आबू पर्वत (D) आबू पर्वत उत्तर - आबू पर्वत

खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ? (A) बुंदेला राजपूत (B) सिंधिया (C) चंदेल राजपूत (D) होल्कर उत्तर- चंदेल राजपूत

लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ? (A) नरसिंहदेव ने (B) ययाति केसरी ने (C) प्रताप रुद्रदेव ने (D) केसरी ने उत्तर- ययाति केसरी ने

उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ? (A) राणा कुम्भा (B) राणा सांगा (C) राणा हमीर (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- सामंत सेन

सेन वंश का स्थापक था ? (A) बल्लाल सेन (B) सामंत सेन (C) विजय सेन (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  विजय सेन 

पाल वंश का संस्थापक था ? (A) धर्मपाल (B) देवपाल (C) गोपाल (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-  धर्मपाल

अजयपाल संस्थापक थे ? (A) अजमेर के (B) भरतपुर के (C) अलवर के (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- अजमेर के

किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ? (A) हर्ष (B) धर्मपाल (C) विजयसेन (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- धर्मपाल

विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ? (A) देवपाल (B) नरेन्द्रपाल (C) धर्मपाल (D) नयपाल उत्तर- धर्मपाल  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

NIREH ने 2 पदों के लिए भर्ती निकाली है

IIM में एडमिशन लेने के लिए CAT 2017 के ऑनलाइन आवेदन शुरू

10 अगस्त का इतिहास

Related News