हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: ऐसा कहां जाता रहा हैं कि अंग्रेजी माध्यम के विधर्थियो को हिंदी व्याकरण में काफी परेशानी आती है. लेकिन हिंदी व्याकरण की यह परेशानी सिर्फ अंग्रेजी माध्यम के विधार्थियो के साथ नहीं है बल्कि हिंदी माध्यम के विधार्थियो के साथ भी है. उनका यह कहना होता है कि, अगर अंग्रेजी और हिंदी की ग्रामर के बारे में बात करे हिंदी अंग्रेजी से काफी कठिन है, साथ ही इसके प्रश्नो के सही उत्तर देना कोई आसान कार्य नहीं है, ऐसे में आज हम आपको हिंदी व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में बताने जा रहे है - 

निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ? (A) एकत्र (B) नीरस (C) मंत्रीमंडल (D) योगिराज उत्तर-  मंत्रीमंडल 

निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ? (A) सप्ताहिक (B) वीणा (C) वाष्प (D) सिंदूर उत्तर- सप्ताहिक

निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ? (A) ईर्ष्या (B) अनुकूल (C) आशीर्वाद (D) नछत्र उत्तर- नछत्र

निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है ? (A) वायुसखा (B) हुताशन (C) विभावसु (D) विपथगा उत्तर- विपथगा

निम्नलिखित में से इच्छा का पर्यायवाची शब्द नहीं है ? (A) लिप्सा (B) कामना (C) यातना (D) स्पृहा उत्तर-  यातना

निम्नलिखित में से पानी का पर्यायवाची शब्द नहीं है ? (A) अंबु (B) सर (C) मेघपुष्प (D) नीर उत्तर- सर 

निम्नलिखित में से घर का पर्यायवाची शब्द नहीं है ? (A) पावक (B) सदन (C) शाला (D) निकेतन उत्तर- पावक

विशेषण कितनें प्रकार के होते हैं ? (A) 2 (B) 4 (C) 6 (D) 3 उत्तर- 4

सर्वनाम कितनें प्रकार के होते हैं ? (A) 3 (B) 4 (C) 5 (D) 6 उत्तर- 6 

उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ? (A) 2 (B) 4 (C) 5 (D) 7 उत्तर- 4 जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

झारखंड लोक सेवा आयोग में 14 पदों पर निकली भर्ती

झारखण्ड में हेडमास्टर पदों के लिए निकली भर्ती

SGMH में जूनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती

 

Related News