हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न

नई दिल्ली: यूं हिंदुस्तान में सभी हिंदी भाषा से वाकिफ है, वही जब अंग्रेजी भाषा की बात आती है तो बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हे अंग्रेजी से काफी भय है. लेकिन जब हिंदी व्याकरण और अंग्रेजी व्याकरण की बात आती है तो यही हिंदुस्तान में रहने वाले और हिंदी बोलने वाले लोग कहते है कि हिंदी ग्रामर अंग्रेजी ग्रामर से बेहद कठिन है, इस हिंदी ग्रामर की वजह से ही उनके नंबर प्रतियोगी परीक्षा नंबर कम हो जाते है, ऐसी समस्या आगे आपके साथ न हो उसके लिए हम हिंदी के कुछ चुनिंदा प्रश्न लेकर आए है जो  प्रतियोगी परीक्षा में आपकी काफी मदद करेंगे -     

'पर्यावरण' का सही संधि-विच्छेद है ? (A) पर्या + वरण (B) परिधि + आवरण (C) परिध + आवरण (D) परि + आवरण उत्तर- परि + आवरण अनुनासिक का संबंध होता है ?

(A) केवल मुँह से (B) नाक और मुँह दोनों से (C) केवल नाक से (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- नाक और मुँह दोनों से 

अनुनासिक व्यंजन कौन-से होते है ? (A) वर्ग के तृतीयाक्षर (B) वर्ग के प्रथमाक्षर (C) वर्ग के पंचमाक्षर (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- वर्ग के पंचमाक्षर   हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है ? (A) आठ (B) नौ (C) ग्यारह (D) इनमें से कोई नहीं उत्तर- ग्यारह 

जो पहले कभी न हुआ हो ? (A) अद्भुत (B) अनुपम (C) अपूर्व (D) अभूतपूर्व उत्तर- अभूतपूर्व   जो कहा न जा सके ? (A) अकथनीय (B) अगम्य (C) अजर (D) अक्षम्य उत्तर- अकथनीय

समय की दृष्टि से अनुकूल ? (A) अनुकूल (B) समयानुकूल (C) प्रतिकूल (D) समानुकूल उत्तर-  समयानुकूल 

जो सबकुछ जानता है ? (A) अज्ञ (B) कृतज्ञ (C) विशेषज्ञ (D) सर्वज्ञ उत्तर- सर्वज्ञ

जिसकी गर्दन सुंदर है ? (A) सुदर्शन (B) सुग्रीव (C) सुगर्दन (D) सुगत उत्तर- सुग्रीव

पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा ? (A) पति-पत्नी (B) दम्पती (C) युगल (D) युग्म उत्तर- दम्पती  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

बरसात के मौसम में इस तरह ध्यान रखें बालों का

आज़ादी के दूसरे दिन बना यह इतिहास

आज़ादी के दूसरे दिन बना यह इतिहास

 

Related News