भारत से जुड़े प्रतियोगिता परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के साथ

Q 1 भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है । उत्तर - आर्यभट्ट Q 2 ग्रामीण क्षेत्र में छोटे छोटे मामलो का निपटारा कौन करता है । उत्तर - अनुमंडलाधिकारी Q 3 भारत में सबसे ज्यादा स्वर्ण उत्पादन करने वाला राज्य है । उत्तर - कर्नाटक Q 4डॉ. अब्दुल क़लाम सर्वाधिक किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हुए ? उत्तर - विज्ञान Q 5 भारत में सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य है । उत्तर - पश्चिम बंगाल Q 6 परमाणु परीक्षण अधिकतर किस स्थान पर होता है ? उत्तर - पोखरण Q 7 गीत गोविन्द के रचयिता कौन है ? उत्तर - जयदेव Q 8 गौतम बुध के पिता का नाम है । उत्तर - शुधोधन Q 9 राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर - 12 जनवरी Q 10 ब्रिटिश द्वारा भारत में सर्व प्रथम बन्दरगाह कहाँ स्थापित की गई ? उत्तर - सूरत

Related News