प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले कंप्यूटर के प्रश्न

नई दिल्ली: आपने देखा ही होगा कि प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर कंप्यूटर से सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल हल नहीं हो पाते, वही अगर ऐसे में हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ? (A) माइक्रोसॉफ्ट (B) इंफोसिस्टम (C) सन माइक्रोसॉफ्ट (D) IBM उत्तर - सन माइक्रोसॉफ्ट

सारे कंप्यूटर में लागू होती है ? (A) कोबोल भाषा (B) फोरट्रान भाषा (C) मशीन भाषा (D) बेसिक भाषा उत्तर- मशीन भाषा

इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ? (A) जावा (B) पास्कल (C) कोबोल (D) बेसिक उत्तर-  जावा

यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ? (A) लैपटॉप कंप्यूटर (B) डेस्कटॉप कंप्यूटर (C) सुपर कंप्यूटर (D) वेब सर्वर्स उत्तर-  वेब सर्वर्स

किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ? (A) मशीन लैंग्वेज (B) C (C) BASIC (D) हाई लेवल लैंग्वेज उत्तर- मशीन लैंग्वेज

निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ? (A) लो लेवल लैंग्वेज (B) हाई लेवल लैंग्वेज (C) एसेंबिल लैंग्वेज (D) मशीन लैंग्वेज उत्तर- हाई लेवल लैंग्वेज

गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ? (A) लॉजिकल एरर (B) कम्पाइलर एरर (C) मशीन एरर (D) ये सभी उत्तर- लॉजिकल एरर

मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ? (A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड (B) न्यूमैरिक कोड (C) जावा लैंग्वेज (D) ये सभी उत्तर-  न्यूमैरिक कोड

कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ? (A) हेक्साडेसिमल (B) ओक्टल (C) बाइनरी (D) दशमलव उत्तर-  बाइनरी

निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ? (A) KB (B) TB (C) MB (D) GB उत्तर-  TB  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

ONGC ने 17 पदों पर निकाली भर्ती

'ब्लू व्हेल गेम' की वजह से CBSE स्कूलों में मोबाइल फ़ोन पर लगा बैन

पासपोर्ट ऑफिसर के लिए निकली भर्ती

 

Related News