प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिकत्तर आते है 'रसायन विज्ञान' के यह प्रश्न

अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाने वाले रसायन विज्ञान के प्रश्न विधार्थियो के नंबर कम कर देते है, लेकिन अब आगे ऐसा आपके साथ दोबारा ना हो उसके लिए हम आपको रसायन विज्ञान से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे है,  नीचे पढ़िए - 

 रबर निम्न में किसका बहुलक है ? (A) आइसोप्रीन (B) प्रोपीन (C) एथिलीन (D) ऐसीटिलीन

उत्तर- आइसोप्रीन

निम्नलिखित में कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है ? (A) हीरा (B) चारकोल (C) ग्रेफाइट (D) मिथेन

उत्तर-  ग्रेफाइट

 तेल लगा कागज होता है ? (A) पारभाषक (B) अपारदर्शक (C) पारदर्शक (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  अपारदर्शक

एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ क्या कहलाता है ? (A) यौगिक (B) मिश्रण (C) द्रव (D) तत्व

उत्तर- तत्व

दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ? (A) यौगिक (B) मिश्रण (C) द्रव (D) तत्व

उत्तर-  यौगिक

दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ? (A) द्रव (B) ठोस (C) मिश्रण (D) गैस

उत्तर- मिश्रण

ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं ? (A) उपधातु (B) धातुमल (C) मिश्रधातु (D) ये सभी

उत्तर-  उपधातु

निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ? (A) लेड (B) तीन (C) कॉपर (D) निकेल

उत्तर- लेड

निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ? (A) आयोडीन (B) ग्रेफाइट (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) और (B) दोनों

निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ? (A) अमोनिया (B) अोजोन (C) वायु (D) पारा

उत्तर-अमोनिया तर्कशक्ति के प्रश्न जिसमे आप हो सकते है कंफ्यूज

मिजोरम लोक सेवा आयोग के दो पदों पर वैकेंसी

कैसे रखे विचलित मन को शांत

Related News