अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है केमिस्ट्री के यह प्रश्न

नई दिल्ली: बायोलॉजी के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओ में आते हैं रसायन विज्ञान के यह प्रश्न - 

1. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ? अधिक क्रियाशील है

2. अंगूर का किण्वन करना एक ? रासायनिक परिवर्तन है

3. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?  श्वेत चमकदार

4. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ? एसीटीक अम्ल

5. निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ? प्लास्टर ऑफ पेरिस

6. नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?  2.2 है

7. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?  बेकिंग सोडा

8. मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?  क्षारकीय दंतमंजन

9. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ? ग्रेफाइट

10. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ? सोडियम

11. जस्ता के अयस्क है ?  जिंक ब्लेड

12. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?  आँक्सीजन गैस

13. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?  2 %

14. कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?  सोना

15. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ? कैल्सियम

18 जुलाई को मिलेगी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उम्मीदवारों को राहत

रेलवे में अक्सर पूछे जाते है यह प्रश्न

हैदराबाद में निकली 6 पदों पर सुपरवाइजर की वैकेंसी

 

Related News