CJI और जजों में फिर हुई अहम बैठक

नई दिल्ली: चार जजों के विवादित मामले को सुलझाने की लगातार कोशिश की जा रही है. जिसके चलते गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल ने मामले को सुलझाने के लिए बैठक बुलाई, जिसमें CJI दीपक मिश्रा के साथ विद्रोह करने वाले चार जज जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ़ भी शामिल हुए.

बैठक में केस आवंटन से जुड़े मुद्दों पर अहम चर्चा हुई. आपको बता दें की चार जज अपनी मांग पर अड़े हुए है. बैठक करने के बाद चारो जजों ने CJI को ज्ञापन सौंपा. साथ ही CJI ने जजों के सामने अपना प्लान ऑफ़ एक्शन पेश किया. आपको बता दें कि बार काउंसिल ने बुधवार को हुई बातचीत में केस आवंटन के लिए एक विशेष प्रक्रिया बनाने का सुझाव दिया था.

ज्ञात हो कि,  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने, CJI दीपक मिश्रा के ऊपर केस आवंटन तथा सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए. इससे पहले भी चार जजों के साथ CJI की चाय पे बैठक हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला.

पीएमओ भरेगा पांच हज़ार का जुर्मना

GST काउंसिल की बैठक आज

राहुल गाँधी हाज़िर हो

 

Related News