इतिहास में आज 7 फरवरी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो कुछ सीख दे जाती है

आप भी जानिए इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है-

7 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1792 - आस्ट्रेलिया एवं प्रुशिया ने फ़्रांस के ख़िलाफ़ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये. 1831 - बेल्जियम में संविधान लागू. 1856 - नवाब वाजिद अली शाह द्वारा अवध राज्य का ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में शांतिपूर्ण विलयन. 1915 - चलती ट्रेन से पहली बार भेजा गया वायरलेस संदेश रेलवे स्टेशन को प्राप्त हुआ. 1983 - कोलकाता में ईस्टर्न न्यूज एजेंसी की स्थापना. 1987 - जापान द्वारा अफ़्रीकन नेशनल कांग्रेस (ए.एन.सी) को मान्यता. 1992 - स्वदेशी तकनीक से निर्मित पहली पनडुब्बी (आईएनएस शाल्की) को नौसेना में शामिल किया गया. 1997 - सं.रा. अमेरिका के स्टीफ़न स्क्यूवैल अगले तीन वर्ष हेतु अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष चुने गये. 1999 - जार्डन के शाह हुसैन की मृत्यु, अब्दुला नये शाह बने. 2000 - भारत व सं.रा. अमेरिका के बीच गठित संयुक्त आतंकवाद विरोधी दल की प्रथम बैठक वाशिंगटन में शुरू. 2001 - इस्रायल के प्रधानमंत्री एहुद बराक चुनाव में पराजित, एरियल शेरोन नए प्रधानमंत्री बने. 2003 - फ़्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां पियरे रैफ़रिन भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे. 2006 - नेपाल में स्थानीय निकायों हेतु मतदान सम्पन्न.

7 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति 1938 - एस. रामचंद्रन पिल्लै - मार्क्सवादी नेता 1908- मन्मथनाथ गुप्त- प्रमुख क्रान्तिकारी तथा लेखक

7 फ़रवरी को हुए निधन 1942 - शचीन्द्रनाथ सान्याल - भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी. 2010 - डा. टी आर विनोद, पंजाबी के प्रसिद्ध आलोचक

7 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव वन अग्नि सुरक्षा दिवस (सप्ताह).

इतिहास में आज 6 फ़रवरी आखिर क्यों है खास

भारतीय इतिहास में 4 फरवरी को घटित-घटनाएं

 

Related News