वनस्पति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जो आते है प्रतियोगी परीक्षाओं में

नई दिल्ली:  प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है बायोलॉजी के यह प्रश्न देखिये - 

1. भारत की प्रमुख धान्य फसल है ? चावल

2. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होता है ? प्रोटीन

3. किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है ?  सोयाबीन

4. फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है ? मटर

5. दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है ? छाल

6. तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है ? चीड़ से

7. लिटमस प्राप्त होता है ? लाइकेन से

8. पौधों में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ?  जाइलम

9. भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है ?  केशिका जल

10. पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है ? 16 

11. पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होता है ?  Mg 

12. वाष्पोत्सर्जन होता है ? सभी वायवीय भागों से

13. वाष्पोत्सर्जनमापी यंत्र कौन-सा है ? पोटो मीटर

14. पौधें में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमें होती है ?  पूरा पौधा

15. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में क्या क्या आवश्यक है ?  सूर्य का प्रकाश, क्लोरोफिल और कार्बन डाइऑक्साइड

16. पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है ? सोडियम

17. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होता है ? केबल दिन में

18. श्वसन मापन यंत्र क्या कहलाता है ?  रेस्पिरोमीटर

19. प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्धारा कोन-सी गैस छोड़े जाती है ? ऑक्सीजन

20. फल पकाने वाला हार्मोन कौन-सा है ? इथीलिन  

एक्सटेंशन्स के पूरे नाम जो पूछे जाते है प्रतियोगी परीक्षाओं में

एसएससी में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

पढ़ाई करते वक़्त इन चीजों का रखे खास ध्यान

Related News