महत्वपूर्ण किताबे और उनके लेखकों के नाम

नई दिल्ली: आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण किताबों के नाम और उनके लेखक के नाम बताने जा रहे है जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है- 

आइडल्स नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक हैं ? (A) कपिलदेव (B) फारुख इंजीनियर (C) अजित वाडेकर (D) सुनील गावस्कर उत्तर- सुनील गावस्कर

सनी डेज नामक पुस्तक के लेखक हैं ? (A) सुनील गावस्कर (B) अजित वाडेकर (C) योगराज थानी (D) हर्ष भोगले उत्तर-  सुनील गावस्कर

प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रन्थ 'किताब-उल-हिन्द' के लेखक कौन है ? (A) अल याकूबी (B) अल इदरिसी (C) अलबरूनी (D) अलमसूदी उत्तर- अलबरूनी

 मेटरोलोजिया नामक पुस्तक की रचना किसने की ? (A) अरस्तू (B) अनेग्जीमेण्डर (C) इराटोस्थनीज (D) प्लेटो उत्तर- अरस्तू

गुलामगिरी का लेखक कौन था ? (A) अंबेडकर (B) महात्मा गाँधी (C) पेरियार (D) ज्योतिबा फूले उत्तर- ज्योतिबा फूले  

हर्षचरित किसके द्वारा लिखी गई थी ? (A) बाणभट्ट (B) बाल्मीकि (C) व्यास (D) कालिदास उत्तर- बाणभट्ट

हितोपदेश के लेखक हैं ? (A) नारायण पंडित (B) विष्णु शर्मा (C) भवभूति (D) बाणभट्ट उत्तर- नारायण पंडित

हिन्दू विधि पर एक पुस्तक 'मिताक्षरा' किसने लिखी ? (A) नयचन्द्र (B) कंबन (C) विज्ञानेश्वर (D) अमोघवर्ष उत्तर- विज्ञानेश्वर

पृथ्वीराज रासो किसने लिखा था ? (A) भवभूति (B) चंदबरदाई (C) बाणभट्ट (D) जयदेव उत्तर- चंदबरदाई  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

CPCL ने 33 पदों पर निकाली भर्ती

इस शख्स की वजह से नहीं रहेगा कोई भी बच्चा अनपढ़

असफलता ही है सफल व्यक्ति की ताकत

 

Related News