जानिए वर्कप्लेस पर क्या करे क्या ना करें?

अपने वर्कप्लेस में अच्छा व्यव्हार कायम करना जरूरी हैं.कभी कभी नॉन वर्बल कम्युनिकेशन भी जरूरी होता हैं जिससे आप अपने संदेश दुसरो को दे सके.

वर्क प्लेस में इन बातो को ध्यान में रखे :-

साउंड एंड साइलेंस:-

जब आप किसी से कम्यूनिकेट कर रहे हैं तो कुछ शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल नही करें जैसे अरे, वो, यूं, आदि शब्द .अपनी बात को प्रॉपर पॉज़ के साथ कहें.जिससे आपकी बात का अधिक प्रभाव पड़ेगा.

बॉडी लैंग्वेज:-

किसी भी व्यक्ति का इमोशन उनके बॉडी लैंग्वेज से पता चल जाता हैं.वर्कप्लेस पर अधिकतर लोग अपने हाव भाव छुपाने की कोशिश करते हैं.हालाकि अपनी मुस्कान ओर आइकोंटेक्ट से आप न्यूकमर्स के साथ अच्छा रिलेशन बना सकते हैं.

स्पेस:-

स्पेस के अंतर्गत वर्कप्लेस पर पर्सनल स्पेस और माहौल आते हैं. हर किसी व्यक्ति को वर्कप्लेस पर स्पेस बनाकर रखना चाहिये

इसी के विपरीत कुछ ऐसी आदते जो आपको अपने कार्य शेत्र में विकसित करनी चाहिये

1) कभी भी किसी से हाथ मिलाये तो मजबूती से मिलाये इससे सामने वाले को कांफिडेंट होने का संदेश जाता हैं.

2) ऑय कांटेक्ट बना कर रखे इससे आपके विश्वसनीय होने की बात पता चलेगी.

3)अपना पहनावा ठीक रखे

4)वर्क प्लेस पर हमेशा सीधे बेठे

Related News