सोने-चांदी का आयात शुल्क हुआ 10 डॉलर कम

नई दिल्ली : सोने और चांदी के मूल्यों में उतार चढाव अमूमन ही देखने को मिल जाता है. धातुओं के इस रुझान को देखते हुए ही इनके आयात पर भी काफी असर पड़ता है. अब हाल ही में यह बात सामने आई है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इन धातुओं की कीमतों में काफी गिरावट आई है जिस कारण भारत सरकार के द्वारा भी सोने-चांदी का आयात शुल्क मूल्य कम किया गया है.

आपको इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बता दे कि केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के द्वारा आयात शुल्क मूल्य को 10 डॉलर कम किया गया है. और इसके चलते सोने का आयात शुल्क मूल्य 354 डॉलर से घटकर 344 डॉलर प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है.

वहीँ यह भी देखने को मिला है कि चांदी का आयात शुल्क मूल्य भी 9 डॉलर कम किया गया है और इसके साथ ही यह 470 डॉलर से कम होकर 461 डॉलर प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है. आपको मामले में अधिक जानकारी देते हुए बता दे कि दोनों धातुओ के आयात पर जो शुल्क लगाया जाता है उसे आयात शुल्क मूल्य कहा जाता है और बोर्ड के द्वारा हर 15 दिनों में इसकी समीक्षा की जाती है.

Related News