अक्षय की गब्बर पर लग सकता है प्रतिबन्ध

बॉलीवुड के खिलाडी की पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म गब्बर इस बैक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. लेकिन फिल्म अब विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है. IMA यानि इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने फिल्म 'गब्बर इज बैक' पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है. IMA का कहना है कि फिल्म 'गब्बर इज बैक' में मेडिकल प्रोफेशन और डॉक्टर्स को गलत तरीके से दिखाया गया है. अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी.

हाल फिलाल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्‍स मिला है. IMA के सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर के.के. अग्रवाल का कहना है कि फिल्म 'गब्बर इज बैक' पर जल्द से जल्द रोक लगा देनी चाहिए और इस सिलसिले में IMA ने सेंसर बोर्ड, गृह मंत्रालय और सूचना और तकनीकी मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है.

IMA ने फिल्म से विवादित सीन हटाने की भी मांग की है और साथ ही 48 घंटो का नोटिस दिया है जिसके बाद अदालत का दरवाज़ा खटखटाने की धमकी दी है. आपको बतादे की अक्षय कुमार की क्रिश द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रुति हासन भी मुख्य भूमिका में है. फिल्म में करप्शन जैसे गंभीर मुद्दे को एक अलग तरीके से पेश किया गया है.

 

Related News