भिवानी : नगर के सिटी थाना पुलिस ने शहर के एक इलाके में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया और चार महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बीटीएम मिल के पास रामनगर कॉलोनी के एक मकान में माकन मालकिन देह व्यापार का धंधा संचालित करती है. थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने एक टीम बनाकर छापामारी कर घर से मकान मालकिन, पुरुष दलाल और तीन महिलाओं को पकड़ा.तीनों महिलाएं देह व्यापार के लिए लाइ गई थी. थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बतया कि देह व्यापार के आरोप में पकड़ी गई महिलाओं की उम्र 35 से 58 साल के बीच है. शर्मा ने बताया ये महिलाएं शौक या मजबूरी के लिए नहीं बल्कि पैसे की लालच में यह धंधा करती है. पकड़ी गई महिलाओं में एक भिवानी, दो पड़ोस के गाँवों और एक अन्य जिले से लाई गई थी.