अवैध रेत उत्खनन करने के मामले में वनवृत्त की टीम ने एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ा

जेवरा बीट के एक नाले में अवैध रेत उत्खनन करने के मामले में वनवृत्त की उड़नदस्ता टीम ने एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ा है। यह कार्रवाई बिलासपुर-कोरबा बार्डर पर की गई।

उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से लगातार इस नाले में रेत की अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी। सोमवार को गशत के दौरान उनकी नजर ट्रैक्टर पर पड़ी। कुछ लोग रेत उत्खनन कर उसमें भर रहे थे। मुनारा निवासी चालक बलदेव पिता अजमेर कंवर ट्रैक्टर पर ही बैठा था। वनकर्मियों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसके बाद रेत रायल्टी संबंधी कागजात दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन चालक के पास किसी तरह के दस्तावेज नहीं थे। लिहाजा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। बाद में उसे खोंदरा रेस्ट हाउस परिसर में वनरक्षक के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में उड़नदस्ता प्रभारी माधव शर्मा, कादीर खान, तरुण कौशिक व हफीज खान आदि वनकर्मी शामिल थे।

रोड मरम्मत के लिए उत्खनन

चालक को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की गई। इस दौरान पहले तो वह गुमराह करने की कोशिश करने लगा। लेकिन बाद में उसने यह जानकारी दी कि कोरबा रोड की मरम्मत के लिए रेत ले जा रहा था। पहले भी वह यहां से रेत का परिवहन कर चुका है।

Related News