खदान में हो रहा था अवैध उत्खनन, जिसकी पुलिस हैं जिम्मेदार

परासिया: छिंदवाडा जिले बडकुही में आज कुछ लोग कोयले की एक खदान में अवैध उत्खनन क्र रहे थे, इसी दोरान आचानक खदान धसं गई जिसमे पांच मजदूर दब गए जिसमे से एक की मौत हो गई|

एसडीएम डीआर बिलवे चांदामेटा और बड़कुही पुलिस घटनास्थल पर पहुचे और जाँच पड़ताल शुरू की, जांच पड़ताल में पता चला की बडकुही के पांच नंबर क्षेत्र के चिप हाउस इलाके में कुछ लोग कोयले की खदान में मजदूरो से अवैध उत्खंनन करा रहे थे| इस उत्खनन में करीब 30 मजदूरो द्वारा कार्य कराय जा रहा था. जिसमे से 5 खदान के कोयले में दबे| 

खदान में दबे मृत मजदूर की शिनाख्त की तो पता चला की वह इकलहरा बस्ती में रहे वाला निवासी रवि यादव (19) हैं. जिसका शव अभी भी खदान में दबा हैं, लेकिन उसके शव को बाहर निकला जा रह है|

बडकुही नगर पालिका अध्यक्ष माया डहेरिया ने घटना के लिए पुलिस को दोषी ठहराया है।

Related News