छात्राओं को देखते ही पीछे पड़ जाते है बंदर

मुंबई : आईआईटी के छात्र बंदरों के उत्पात से परेशान है। बंदरों को भगाने के लिये लाख प्रयास किये गये, लेेकिन बंदर है कि काॅलेज परिसर से जाने के लिये तैयार नहीं है। बंदरों से परेशान कई छात्रों ने तो काॅलेज ही आना छोड़ दिया है। इनमें से छात्राओं की संख्या अधिक बताई गई है। बताया गया है कि छात्राओं को तो देखते ही बंदर पीछे पड़ जाते है, इसके कारण छात्राओं ने तो काॅलेज आना ही बंद कर दिया है।

सिर पर भले ही परीक्षा हो, या फिर अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा हो, लेकिन बंदर के मारे आईआईटी के छात्र परेशानी का सामना कर रहे है। बताया गया है कि करीब एक दर्जन से अधिक बंदर काॅलेज परिसर में बैठे रहते है। छात्रावास के अंदर घूसकर बंदर खाने की चीजों को उठा लेते है और कीमती सामान को उठाकर फेंक देते है।

समोसा है बंदरों को पसंद

छात्रों की यदि माने तो परिसर स्थित कैंटिंन में जब समोसा खाने के लिये वे जाते है तो बंदर पहले से ही आस-पास मंडराते नजर आते है। बंदर समोसा देखते ही खाने के लिये लपकते है। स्थिति यह हो गई है कि छात्र बंदरों के मारे कैंटिंन तक में आने से डरने लगे है। होस्टल के कमरों की छतों पर कपड़े तक बंदर ले जाते है।

Related News