IIT रुड़की ने निकाले गए सभी 72 छात्रों को पुनः लिया वापस

रुड़की : हम आपको बता दें कि आईआईटी रुड़की ने अपने एक फैसले के तहत कम अंक लाने पर निकाले गए सभी 72 छात्रों को पुनः वापस ले लिया है. इस खबर के बाद सभी निकाले गए छात्रों में खुशियां छाई हुई है. उन्होंने इसके लिए बीजेपी के सांसद उदित राज का धन्यवाद किया है. क्योँकि उदित राज ने इस पर गंभीरता से विचार विमर्श कर लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था. इसके तुरंत बाद ही सीनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी. इस मीटिंग के बाद ही यह महत्वपूर्ण निर्णय यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को बताया.

वापस लिए गए सभी छात्रों ने कहा है की हम बीजेपी सांसद उदित राज को वचन देते है की हम आगे से किसी को भी शिकायत का मौका नही देंगे व आगे परीक्षा में अच्छा परिणाम लेकर आएँगे. ग़ौरतलब है की इन छात्रों ने इसके लिए नैनीताल कोर्ट की शरण ली थी तथा इस दौरान कोर्ट की तरफ से सिर्फ दो छात्रों को ही वापस लिया गया था. बाकि बचे छात्रों की याचिका को नैनीताल कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था.

Related News