IIT बॉम्बे : नौकरी का बेहतरीन मौका, ऐसे करें आवेदन

प्राइमरी टीचर समेत अन्य 12 पदों पर आईआईटी बॉम्बे ने वैकेंसी निकाली है. बता दे कि प्राइमरी टीचर के साथ जूनियर इंजीनियर और जूनियर मेकेनिक सहित कई पद शामिल हैं. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं...

यहां आप दे सकते है करियर को ऊंची उड़ान, ऐस मिलेंगी नौकरी

जूनियर सुपरिटेंडेंट, पदः 01 योग्यताः केमिकल/मकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक के साथ एक साल का अनुभव होना चाहिए। वेतनमान : 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह।  आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।

जूनियर इंजीनियर, पदः 01 योग्यताः सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक के साथ एक साल का अनुभव होना चाहिए। वेतनमान : 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह।  आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।

जूनियर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, (मराठी) पदः 01 योग्यताः न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री हो जिसमें मराठी भी एक विषय रहा हो। बीएड की डिग्री के साथ सीटेट या महाराष्ट्र टेट पास होना चाहिए।  वेतनमान : 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह।  आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 

प्राइमरी टीचर, ग्रेड-I, (मराठी) पदः 01 योग्यताः न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए जिसमें मराठी भी एक विषय रहा हो। साथ ही दो वर्षीय डीएड होना चाहिए। इसके अलावा पांच साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। अथवा एलिमेंट्री एजुकेशन में बैचलर डिग्री के साथ पढ़ाने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए। वेतनमान : 29,200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।  आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष। 

प्री-प्राइमरी टीचर, ग्रेड-I, पदः 01 योग्यताः न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और नसर्री टीचर एजुकेशन में डिप्लोना होना चाहिए। साथ ही योग्यता के मुताबिक दो से पांच साल तक पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। वेतनमान : 29,200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।  आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष। 

AIIMS ने मांगे इन पदों के लिए आवेदन, इंटरव्यू के तहत होंगी भर्ती

जूनियर मकेनिक (जॉब नंबर 193), पद : 01 योग्यता : मशिनिस्ट/ शीट मेटल वर्कर/टर्नर/ फिटर ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। साथ ही  संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।  आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।  वेतनमान : 21700 से 69100 रुपये प्रतिमाह। 

जूनियर मकेनिक (जॉब नंबर 190), पद : 01 योग्यता: ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या समकक्ष में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो और संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो। अथवा मोटर मकेनिक ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त हो और संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।  आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।  वेतनमान : 21700 से 69100 रुपये प्रतिमाह। 

जूनियर मकेनिक (जॉब नंबर 295), पद : 01 योग्यता: सिविल/ मकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो और संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।  अथवा वेल्डिंग/ फिटिंग/फेब्रिकेटर ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त हो और संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।  आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।  वेतनमान : 21700 से 69100 रुपये प्रतिमाह। 

जूनियर लैब असिस्टेंट, पद : 01 योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।  वेतनमान : 21700 से 69100 रुपये प्रतिमाह। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पद: 03 योग्यता: कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी या इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में बीई/बीटेक होना चाहिए। अथवा कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी और संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए।  अथवा एमसीए की योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए। वेतन: 30000 से 40000 रुपये प्रतिमाह तय वेतन मिलेगा।  आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 

आवेदन शुल्क :  सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लिए 50 रुपये। एससी,एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के लिए कोई शुल्क नहीं। सॉफ्टवेयर पद के लिए सभी श्रेणी को शुल्क नहीं देना है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया :  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया :   इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.iitb.ac.in पर लॉगइन करना होगा।   होमपेज खुलने पर नीचे की ओर क्विक फाइंड सेक्शन में कॅरियर्स/जॉब ऑप्शन पर क्लिक करें।  क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पेज पर दिखाई दे रहे स्टॉफ रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।   क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। इस पर पद से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।   अब नये खुलने वाले पेज पर फाइल अपलोड : पीडीएफ आईकॉन डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा।   क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा।  इसे सावधानी से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।  इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि :  ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2018 

अधिक जानकारी यहां :  वेबसाइट : www.iitb.ac.in 

ख़बरें और भी...

IBPS भर्ती 2018 : 5249 पदों पर होनी है बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यहां निकली अलग-अलग पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 40000 रु होगा वेतन

फॉरेस्ट विभाग में नौकरी का शानदार अवसर, 40 पदों पर होनी है भर्ती

Related News