दुनिया के शीर्ष 50 इंजीनियरिंग संस्थानाें में आईआईटी बाॅम्बे और दिल्ली ने बनाई जगह

नई दिल्ली: भारत देश के लिए यह प्रतिष्ठा की बात है कि देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी बाॅम्बे और आईआईटी दिल्ली दुनियाभर के शीर्ष 50 इंजीनियरिंग काॅलेजाें में सम्मलित हो चुका है. बीते बुधवार काे जारी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी बाॅम्बे की 44 और आईआईटी दिल्ली 47वें रैंक पर हैं. बीते साल आईआईटी दिल्ली 61वें और आईआईटी बाॅम्बे 53वें स्थान पर मौजूद था. वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पाेखरियाल ‘निशंक’ ने यह जानकारी दी है कि, ‘यह हमारे उत्कृष्ट इंजीनियरिंग संस्थानाें की अहम उपलब्धि  मानी जा रहे है.  

आपको बता दे कि क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के टाॅप-100 में भारत के पांच संस्थान सम्मलित हैं. वहीं, आईआईटी बाॅम्बे और दिल्ली के अतिरिक्त आईआईटी खड़गपुर 86, आईआईटी मद्रास 88 और आईआईटी कानपुर 96वें रैंक पर मौजूद  है.

साल 2019 में टाॅप-100 में तीन संस्थान आईआईटी बाॅम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास ही सम्मलित थे. कला और मानविकी में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) 162वें स्थान पर नवाजा गया है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी का 231वां रैंक पर मौजूद है.

विश्लेषक के पदों पर वैकेंसी, जानिए क्या है योग्यता

व्याख्याता के पदों पर जॉब ओपनिंग, जानिए क्या है आयु सीमा

कोर्डिनेटर एवं परियोजना सहायक के पदों पर वैकेंसी, मिलेगा आकर्षक वेतन

Related News