IIM लखनऊ में शुरू किया जायेगा नया पाठ्यक्रम

भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (IIM-L) के पाठ्यक्रम में संशोधन किया जायेगा.इस नए पाठ्यक्रम के लिए IIM लखनऊ ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (HBS) से पार्टनरशिप की हैं जिसके चलते स्टूडेंट्स को 'माइक्रोइकॉनॉमिक्स ऑफ कंपिटीटिवनेस' विषय का वैकल्पिक पाठ्यक्रम भेजा जायेगा.

आईआईएम के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गयी की सिलेबस के निर्माण के लिए आईआईएम लखनऊ के दो प्रोफेसरों संजय सिंह और आशुतोष सिन्हा ने अमेरिका में एचबीएस के इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजी एंड कंपिटीटिवनेस (ISC) कार्यशाला में हिस्सा लिया था.

इस हिस्सेदारी से आईएससी द्वारा आईआईएम लखनऊ को नए पाठ्यक्रम के लिए सामग्री प्रदान की जाएगी. इस पार्टनरशिप से संस्थान द्वारा स्थानीय सरकार के स्तर पर हार्वर्ड की विशेषज्ञता का भी उपयोग किया जा सकेगा.

Related News